sukhwada June- 2018
सादर सूचनार्थ-
“सुखवाड़ा” ई मासिक जून 2018 अंक प्रेषित – कृषि विशेषांक
———————————————
सुखवाड़ा का जून 2018 कृषि विशेषांक डॉ विजय पराड़कर कृषि वैज्ञानिक और श्री सूर्यकान्त नागरे वैज्ञानिक के संपादन में निकला है जिसे सुखवाड़ा के पाठकों को ई मेल पर प्रेषित कर दिया गया है। आशा है, पाठक खरीफ की बोनी के पूर्व इसका अध्ययन कर इसका लाभ ले सकेंगे और कृषि में भरपूर लाभ कमा सकेंगे। कृषि विशेषांक की पहल और सामग्री संकलन हेतु सुखवाड़ा और सतपुड़ा संस्कृति संस्थान डॉ पराड़कर और श्री नागरेजी का ह्रदय से आभारी है।
सुखवाड़ा,सतपुड़ा संस्कृति संस्थान भोपाल