सुखवाड़ा, Sep Aanchlik-18
निःशुल्क ई मासिक “सुखवाड़ा” का सितम्बर 2018 अंक प्रेषित –
—————————— —————————— ———
निःशुल्क ई मासिक ‘सुखवाड़ा ” का सितम्बर 2018 अंक आपके निष्पक्ष पठन ,मनन ,चिंतन ,अवलोकन व समीक्षा हेतु प्रस्तुत है। आपकी सार्थक प्रतिक्रिया न केवल हमारा मनोबल बढ़ायेगी अपितु हमें इसमें कुछ बेहतर सुधार करने के लिए भी प्रेरित -प्रोत्साहित करेगी। हमें आपकी निष्पक्ष समीक्षा और सुझावों का इंतज़ार रहेगा ।
किसी पत्रिका के एक अंक में समाज की सभी प्रतिभाओं को सम्मिलित कर पाना संभव नहीं है और न ही व्यवहारिक भी ,अतः प्रतिभाओं की संख्या को देखते हुए और सभी को समाज से परिचित कराने के उद्देश्य से उद्देश्य से सुखवाड़ा का सितम्बर अंक आंचलिक प्रतिभाओं पर केंद्रित किया गया है। आपके अंदर कोई प्रतिभा हो ,या आपने ऐसा कोई प्रशंसनीय काम किया हो जिसे समाज हित में साँझा किया जाना जरुरी है तो बेझिझक आप अपनी उपलब्धि या प्रतिभा की जानकारी हमसे साँझा कर सकते हैं।साथ ही आपकी जानकारी में यदि कोई प्रतिभाशाली सदस्य हो तो उसकी जानकारी भी आप हमें उपलब्ध कराकर या सम्बंधित का मो न उपलब्ध कराकर हमें सहयोग प्रदान कर सकते हैं। आपके सहयोग से हम न केवल उस प्रतिभा का मनोबल बढ़ाने में सफल होंगे ,अपितु आपके सहयोग से हम उसे समाज से परिचित भी करा सकेंगें। आप अपनी जानकारी ई मेल vallabhdongre6@gmail.com या व्हाट्सएप्प न 9425392656 पर साँझा कर सकते हैं। आप यदि जानकारी देने हेतु सुखवाड़ा से बातचीत करना चाहते हैं तो शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच आपसे बातचीत करने में हमें सुविधा होगी। आप अपनी जानकारी मोबा न 9425392656 पर मैसेज करके भी दे सकते हैं।
इच्छुक सदस्य अपनी request भेजकर इसे निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
सुखवाड़ा टीम
Click here to Download Sukhwada Sept-2018