सुखवाड़ा, Pratibha July2018
स्वजनों,
निःशुल्क “सुखवाड़ा” ई मासिक का जुलाई 2018 अंक प्रतिभाओं पर केंद्रित है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह अंक विशेषकर तैयार किया गया है ताकि वे देश और परिवेश की प्रतिभाओं से सीखकर जीवन में महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर सकें तथा अपना व् परिवार का नाम रौशन कर सकें। आपकी सार्थक प्रतिक्रिया और सटीक सुझाव सुखवाड़ा को और अधिक निखारने और उपयोगी बनाने में सहायक साबित हो सकेंगे। हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा। अंक आपके ई मेल पर प्रेषित कर दिया गया है।
इच्छुक सदस्यअपना ई मेल साँझा कर इसे निःशुल्क मँगा सकते हैं। सादर। -सुखवाड़ा टीम ,सतपुड़ा संस्कृति संस्थान ,भोपाल।