अच्छे काम की जानकारी साँझा करने हेतु अनुरोध –
—————————————————–
आपने कोई अनूठा, नवाचारी काम किया हो या कुरीतियों पर अमल करने के स्थान पर साहस का परिचय देकर समाज को एक सार्थक सन्देश देने का अनुकरणीय कार्य किया हो या अपने कार्यक्षेत्र में कोई प्रशंसनीय कार्य किया हो या किसी को सहयोग देकर उसे जीवन में आगे बढ़ने के लिए आर्थिक और मानसिक सम्बल प्रदान किया हो तो कृपया हमसे सांझा करने का अनुरोध है।
स्वजनों ,
सुखवाड़ा जनवरी २०१८ अंक आपके ईमेल पर प्रेषित कर दिया गया है। आपकी सार्थक प्रतिक्रिया सुखवाड़ा को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगी। आपके आसपास के अच्छे कार्य आप साँझा कर सके तो उन्हें सुखवाड़ा में स्थान देने में ख़ुशी होगी। सादर।
आपने कोई अनूठा, नवाचारी काम किया हो या कुरीतियों पर अमल करने के स्थान पर साहस का परिचय देकर समाज को एक सार्थक सन्देश देने का अनुकरणीय कार्य किया हो या अपने कार्यक्षेत्र में कोई प्रशंसनीय कार्य किया हो या किसी को सहयोग देकर उसे जीवन में आगे बढ़ने के लिए आर्थिक और मानसिक सम्बल प्रदान किया हो तो कृपया हमसे सांझा करने का अनुरोध है। सुखवाड़ा और सतपुड़ा संस्कृति संस्थान उसे बड़े मंच पर साँझा कर वृहत स्तर पर अधिक से अधिक् लोगों तक पहुँचाने का प्रयास करेगा। आप अपनी जानकारी के साथ उनकी भी जानकारी साँझा कर सकते हैं जिन्हें आप जानते हैं। आपकी जानकारी के साथ संदर्भित विषय या कार्य के फोटो संलग्न कर सकें तो इससे आपकी पोस्ट पठनीय बन जाती है।
कृपया आपकी और आपके परिचितों की जानकारी ई मेल – vallabhdongre6@gmail.com
पर उपलब्ध कराने का अनुरोध है। आशा है आप सुखवाड़ा और सतपुड़ा संस्कृति संस्थान भोपाल के मंतव्य को समझकर समाज की उन्नति और विकास के लिए की जा रही सार्थक पहल के साक्षी और सहयोगी बनना चाहेंगे। सादर।