स्वजनों,
सुखवाड़ा अगस्त 2018 अंक आंचलिक और क्षेत्रीय प्रतिभाओं पर केंद्रित है। आंचलिक और क्षेत्रीय प्रतिभाएं अनेक हैं पर हमारी अपनी कुछ सीमाएं और मर्यादाएं हैं जिनके कारण सभी प्रतिभाओं को इसमें स्थान दे पाना न तो न्यायोचित था न ही व्यावहारिक,अतः सुखवाड़ा का अगला अंक भी आंचलिक और क्षेत्रीय प्रतिभाओं पर केंद्रित रखा जा रहा है ताकि सभी को अवसर दिया जा सके और सभी के साथ न्याय किया जा सके। आप सभी सुखवाड़ा के पाठकों को नागपंचमी ,राखी और स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपकी सार्थक प्रतिक्रिया से हमारा मनोबल बढ़ता हैऔर हम सुखवाड़ा को और अधिक पठनीय और संग्रहणीय बनाने हेतु दृढ़ संकल्पित हो उठते हैं, अतः अपनों से प्रतिक्रिया की अपेक्षा तो की ही जा सकती है।
सुखवाड़ा आपके ई मेल और व्हाट्सएप्प न पर प्रेषित कर दी गई है। नए और इच्छुक सदस्य अपने ई मेल और व्हाट्सएप्प न हमें हमारे व्हाट्सएप्प मोबा न 9425392656 पर उपलब्ध करा सकें तो सुखवाड़ा भेजने में हमें सुविधा होगी। सादर।
सुखवाड़ा टीम।
Click here to Download Sukhwada Aug-2018