———————–
Aspire २०१८
———————–
क्षत्रिय पोवार समाज संघ, पुणे
द्वारा आयोजित रोजगारोन्मुखी मार्गदर्शन कार्यक्रम
क्षत्रिय पोवार समाज संघ पुणे, इस वर्ष पुणे शहर में, रोजगार की अपेक्षा रखने वाले पोवार समाज के नवयुवकों और युवतियों के लिए एक दिवसीय मार्गदर्शन कार्यक्रम “Aspire” का तृतीय संस्करण आयोजन करने जा रहा है| इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले समाज के नवयुवकों और युवतियों को रोजगार, साक्षात्कार, व्यवसायिक विकल्प और तरक्की सम्बंधित मामलों का समुचित मार्गदर्शन दिया जायेगा| पोवार समाज के नवयुवक और युवतियां, जो पुणे शहर में रोजगार की इच्छा रखते हैं, और मार्गदर्शन की जरूरत महसूस करते हैं, इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं|
इस कार्यक्रम के आयोजन का विवरण निम्नानुसार है –
दिनांक – १६ सितंबर २०१८, रविवार
समय – सुबह ०९:०० से शाम ०६:०० तक
स्थान – इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स ऑडिटोरियम, शिवाजीनगर, पुणे
( https://goo.gl/maps/JmPKaZ57XU72 )
पंजीकरण शुल्क: १०० रुपये
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए निम्नलिखित आनलाइन फार्म का प्रयोग कीजिए:
https://goo.gl/forms/rqU18kol0mBm1yBd2
फ़ोन, व्हाट्स एप्प या एस-एम-एस द्वारा भेज कर भी पंजियन करा सकते हैं|
श्री स्मित चौधरी
(मो. +९१-७४४७८६५८७९)
इसके अतिरिक्त आप punepowar@gmail.com ईमेल पर अपने उपरोक्त विवरण भेज कर भी पंजियन करा सकते हैं|
पंजीकरण का अंतिम दिन – १०-सितंबर-२०१८
साभार
प्रबंधक समिती
क्षत्रिय पोवार समाज संघ, पुणे