अभी भी कुछ लोग बाक़ी हैं जो राह मोड़ देते हैं –
———————————————————–
अक्षय तृतीया पर छिंदवाड़ा में सामूहिक विवाह सम्पन्न –
————————————————————–
पवार समाज संगठन छिंदवाड़ा द्वारा पहली बार ही सामूहिक विवाह में 5 जोड़े शामिल कर और अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह का सफलतापूर्वक आयोजन कर समाज में एक स्वस्थ और सकारात्मक सन्देश प्रसारित प्रचारित किया है जिससे आने वाले दिनों में और भी लोग इस तरह की पहल करने का साहस कर पायेंगे। समाज का पैसा समाज में ही रखकर समाज को समृद्ध बनाने की यह पहल सामाजिक रीति रिवाजों के मामले में एक नई सोच विकसित कर समाज विकास की एक नई इबारत गढ़ सकती है। छिंदवाड़ा संगठन के पदाधिकारियों की इस शानदार पहल पर इतना ही कहा जा सकता है –
सलीक़े से हवाओं में जो ख़ुशबू घोल देते हैं!!
अभी भी कुछलोग बाक़ी हैंजो राह मोड़ देते हैं*!!
समाज के इस सामूहिक विवाह सम्मलेन अवसर पर छिन्दवाड़ा विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह जी, निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी जी , योगेश सदारंग जी ,पार्षदद्वय विजय पांडे जी, जगेंद्र अल्ड्कजी, द्वारा नव विवाहित नवदम्पत्ति को आशीर्वाद दिया गया साथ ही समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री सेवाराम ख़ौसीजी, डॉ विजय पराडकर जी डॉ किरण बिसेन डी एफ ओ ,एवम सभी विकासखंडों से पधारे वरिष्ठ समाजजनो ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर युवाओं ने स्वेच्छा से सभी व्यवस्थाएं संभाली। आयोजन की खास बात यह रही कि वर वधू को शासन की ओर से सामूहिक विवाह के सभी लाभ मिलेंगे।
आयोजन में जिला संगठन,सभी ब्लॉक संगठन ,ग्राम इकाईयों, नगर इकाई छिन्दवाड़ा, नगर महिला प्रकोष्ठ, जिला युवा व् महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों का मिला भरपूर सहयोग मिला।आगन्तुको ने की आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की।
पहली बार सामूहिक विवाह का आयोजन करने पर मन में थोड़ा अस्थिरता का भाव आना स्वाभाविक था पर –
वो बोलते रहे ,हम सुनते रहे ,
जवाब आँखों में था
वो लफ्जों में ढूंढते रहे।
कार्यक्रम की ख़ास बातें –
————————-
5 बेटियों के परिवारजन व् जिला संगठन ने किया बारात का स्वागत ।
सभी दूल्हे व् बाराती आये पुरे उत्साह से ।
एक साथ 5 मंडप में पूरे विधि विधान से सम्पन्न हुई विवाह की रस्में।
अग्नि के फेरे लेकर समस्त समाज के समक्ष एक दूसरे को दिए 7 वचन ।
जीवन भर साथ निभाने का किया वादा ।
विशेष सहयोग
——————
रामदास पवार जी (भवन प्रबंधक),अनुराग पवार जी (टेंट संचालक),जगदीश पवार जी ( कार्यक्रम संयोजक)
श्री एन आर डोंगरे जी जिला अध्यक्ष, श्री महेश डोंगरेजी जिला सचिव जिला संगठन ,महिला प्रकोष्ठ,युवा प्रकोष्ठ पूर्ण टीम
युवा दल-देवीलाल पवार जी,हरीश घाघरे जी,युगल कड़वे जी,नितेश डोंगरे जी,स्नेहदीप पवार जी एवं टीम
प्रिंट सहयोग-पवार प्रिंटर्स गुलाबरा
आभार
———-
हेमंत कड़वे (अध्यक्ष),बलवन्त कड़वे (सचिव),यशवंत राव खापरे ( कोषाध्यक्ष)एवम समस्त पदाधिकारी नगर इकाई
क्षत्रिय पवार समाज संगठन छिन्दवाड़ा
छिंदवाड़ा संगठन लगन से रौशनी की सर्जना कर रहा है उसे बधाई ,क्योकि
आँधियाँ रचती रहीं, आतंक की उद्भावना। कर रहा है छिंदवाड़ा लगन से रौशनी की सर्जना।
सामग्री संयोजन व तस्वीर उपलब्धता-
—————————————–
सौजन्य :श्री बलवंत कडवेकर व् श्री सूर्यकान्त नागरे
सुखवाड़ा ,सतपुड़ा संस्कृति संस्थान भोपाल।